Bag news –

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने केंद्र सरकार की जीएसटी परिषद की बैठक में एक बार फिर हरियाणा का पक्ष रखते हुए कहा कि कंपेन्सेशन फंड में से हरियाणा के हिस्से की बकाया राशि जल्द जारी की जाए। डिप्टी सीएम ने जीएसटी परिषद की 42वीं बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भागीदारी की। नई दिल्ली में जीएसटी परिषद की चेयरपर्सन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा परिषद के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी जुड़े हुए थे।
इस अवसर पर राज्यों को दिए जाने वाले कंपेन्सेशन फंड से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इससे पहले केंद्र द्वारा हरियाणा को गत 5 अक्तूबर को 761 करोड़ रुपये जारी किए गए थे। दुष्यंत ने कहा कि कम से कम उन राज्यों को तो कंपेन्सेशन फंड जारी कर देना चाहिए, जिन्होंने बिना किसी देरी के अपने विकल्प दे दिए हैं। उन्होंने परिषद के उस प्रस्ताव पर सहमति जताई जिसमें केंद्र की सहायता से राज्यों द्वारा ऋण उधार लेने की बात कही गई है।
Categories: Haryana