Bag news –

बुधवार सुबह जींद-हांसी मार्ग पर जलापुर खुर्द गांव के मोड़ के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार एक युवक को कुचल दिया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मृतक युवक की पहचान जलालपुर खुर्द गांव निवासी अमरजीत के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर जींद-हांसी रोड को जाम कर दिया। ग्रामीण घटना के विरोध में जहां जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं, वहीं पीड़ित परिजनों की चीख पुकार ने लोगों की आंखें नम कर दीं। सूचना पाकर जिला मुख्यालय से डीएसपी धर्मबीर खर्ब समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन फिलहाल ग्रामीण किसी की कोई बात सुनने को तैयार नहीं हैं। अमरजीत गांव में बारबर की दुकान चलाता था। आज सुबह वह दुकान के लिए कुछ सामान लेने के लिए जींद शहर आ रहा था कि हांसी रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक अमरजीत को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। बाद में वह ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
Categories: Haryana