Bag news –

चेन्नई सुपरकिंग्स ने IPL के 29वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रन से हरा दिया. लगातार दो हार के बाद CSK ने ये जीत हासिल की है. अब टीम आठ मैच में तीन जीत के साथ पॉइंट टेबल में नंबर-6 पर है. मैच के बाद कप्तान एमएस धोनी ने कहा –
“ये दो पॉइंट मायने रखते हैं. T20 ने हमें एक बात सिखाई है. शायद कुछ मैच ऐसे हों, जो आपके पक्ष में न जाएं. लेकिन वहीं कुछ मैच ऐसे भी आएंगे, जिनमें आप बहुत ख़ास न कर पाएं, फिर भी वो मैच आपके पक्ष में जाएं. आज हमने अच्छा खेल दिखाया. बल्लेबाजों ने अच्छे इंटेंट के साथ बैटिंग की. हमारी परफॉर्मेंस करीब-करीब परफेक्ट थी. एक-दो ओवर ज़रूर ऐसे थे, जिनमें हम बेहतर कर सकते थे.”
धोनी से पूछा गया कि अब यूएई में पिचेज़ कुछ धीमी हो रही हैं. क्या ये उनकी टीम को रास आएगा. जवाब आया –
“काफी हद तक हां. हमारे पास टीम में एक जगह थी. जगदीशन की. जब आप सैम करन को ऊपर खिलाना चाह रहे हैं तो आपको जगदीशन को नंबर-7 या 8 पर खिलाना पड़ता, जो उनके साथ सही नहीं होता. इसलिए बेहतर था कि हम पीयूष को टीम में ले आएं और गेंदबाजी मजबूत करें.”
सैम करन का ज़िक्र हुआ तो धोनी से उनके प्रदर्शन के बारे में भी पूछा गया. धोनी ने कहा –
“करन हमारी टीम के कम्प्लीट क्रिकेटर हैं. आपको टीम में ऐसे ऑलराउंडर्स की ज़रूरत होती है. वे बॉल को अच्छे से हिट करते हैं, इसलिए बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भी आ सकते हैं. स्पिनर्स को भी अच्छे से खेल लेते हैं. अगर वो लय में हैं, तो टीम को 15 से 45 रन एक्स्ट्रा दे सकते हैं. जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, उनकी डेथ बॉलिंग भी बेहतर होगी.”
सैम करन ने SRH के ख़िलाफ ओपनिंग करते हुए 21 गेंद में 31 रन बनाए. तीन चौके मारे, दो छक्के. बाद में उन्होंने तीन ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया. वो विकेट था SRH के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का.
धोनी ने आख़िर में अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि उनकी टीम प्रोसेस पर ध्यान दे रही है. अगर टीम अच्छा खेलेगी तो पॉइंट्स टेबल में अपने आप ऊपर आ जाएगी
Categories: Sports