बैग न्यूज़ – हरियाणा

ट्यूशन पढ़ने जा रही 10वीं कक्षा की छात्रा के साथ दो युवकों ने छेड़छाड़ की। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो उसके पेट में चाकू मारने की कोशिश की गई, लेकिन छात्रा ने हाथ आगे कर लिया। छात्रा की कलाइयों पर तीन जगह चोट लगी है। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल तो कराया लेकिन समाचार लिखे जाने तक केस दर्ज नहीं हुआ।
सरकारी स्कूल रोड पर रहने वाले एक व्यक्ति ने बराड़ा थाना में शिकायत दी कि कुछ दिन पहले एक युवक ने उसकी लड़की से फोन नंबर मांगा था। उसके 2 दिन बाद दूसरे लड़के ने उससे फोन नंबर लिया। मंगलवार को उसकी बेटी जब ट्यूशन पढ़ने जा रही थी तो दो युवकों उसका पीछा किया। तभी अचानक युवक लड़की को युवक चाकू मारने लगे। बचाव में लड़की ने हाथ आगे कर लिए। इससे उसकी दोनों बाजुओं पर घाव हो गए।
लड़की के पिता ने बताया एक युवक पास में किराए का कमरा लेकर रहता था। वह पड़ोस में ही पुस्तक भंडार पर नौकरी करता था। पिता ने शिकायत में 5 युवकों के नाम लिए हैं। वहीं, बराड़ा थाने के एसएचओ वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पिता की शिकायत पर लड़की का मेडिकल कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट में लड़की को चोटें लगी होनो बताया गया है। चोटें शार्प नहीं हैं। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।