Bag news –

हरियाणा में भाजपा-जजपा सरकार के पांव खिसक चुके हैं। उनके नेताओं को बरोदा हलके में विरोध का सामना करना पड़ रहा है, जोकि उनके विकास के दावों की पोल खोलता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने मंगलवार को यह बात कही। उनके अनुसार कांग्रेस पार्टी बुधवार को अपने प्रत्याशी की घोषणा कर देगी। वे गांव डाटा में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी एकजुट होकर प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल की देखरेख में चुनाव लड़ेगी और उनके आदेश की पालना करते हुए बरोदा उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी। कुमारी सैलजा ने कहा कि उपचुनाव लड़ने के लिए अनेक ने दावेदारी जताई है। सभी कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं। लेकिन टिकट तो किसी एक को ही मिलेगी और जिसको भी पार्टी टिकट देगी उसकी जीत तय होगी। इस अवसर पर महासचिव एवं कार्यालय प्रभारी डॉ. अजय सिंह चौधरी, जिला पार्षद रमेश श्योराण, सतीश काजल, अमित व अन्य मौजूद रहे।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने गांव डाटा में वारदात का शिकार हुए रमलू के परिजनों से शोक जताया। व्यापारी राममेहर पर साठगांठ करके कार में जलाकर रमलू की हत्या करने का आरोप है। गौरतलब है कि कुमारी सैलजा चार दिन पहले गांव डाटा में व्यापारी राममेहर के घर पर भी शोक जताने पहुंची थीं। उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला भी बोला था। हालांकि बाद में पूरी कहानी बदल गई।
दूसरे दिन भी कोई नामांकन नहीं
गोहाना (निस): मंगलवार को भी कोई नया नामांकन दाखिल नहीं हुआ। पहले दिन नामांकन भर चुके एक उम्मीदवार ने अपने नामांकन का दूसरा सैट जरूर भरा। नामांकन के 8 में से अब केवल 3 दिन बाकी रह गए हैं। सोमवार और मंगलवार को कुल 18 व्यक्तियों ने नामांकन पत्र लिए, पर भरा उनमें से एक ने भी नहीं। नामांकन की प्रक्रिया 9 अक्तूबर को एस.डी.एम. आशीष वशिष्ठ के कार्यालय में प्रारम्भ हुई। वशिष्ठ ही बरोदा हलके के आरओ हैं। पहले दिन सोनीपत के रमेश खत्री और उनके बेटे दीक्षित खत्री ने नामांकन भरे थे।
Categories: Haryana