Bag news –

सोनीपत जिले के खरखौदा में गुरुवार सुबह दो ट्रकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। इसके चलते दोनों के चालक बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को ट्रकों के कैबिन तोड़कर कड़ी मशक्कत के बाद निकाला और अस्पताल पहुंचाया। यहां से दोनों को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। उधर, इस हादसे के बाद रोड पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया, जो करीब 5 घंटे से तक जारी रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटवाया, तब कहीं लोगों को जाम से राहत मिली।

घटना खरखौदा शहर के सोनीपत रोड पर स्थित ड्रेन नंबर आठ के पुल पर सुबह करीब साढ़े 6 बजे घटी। जानकारी के मुताबिक, खरखौदा की तरफ से जा रहे डस्ट से भरे एक ट्रक की सामने से आ रहे कंटेनर के साथ टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए कैबिन में ही फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों में फंसे चालकों को बाहर निकाला।

इसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों का हटाने का काम शुरू किया। एक ट्रक में डस्ट भरी होने के कारण वह कई क्रेनों से भी नहीं हट सका। इसके बाद मजदूर बुलाकर ट्रक में भरी डस्ट खाली कराने का काम शुरू कराया गया। इसके बाद ट्रक को हटाया जाएगा। तब तक खरखौदा से सोनीपत जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद रहा। दोनों ओर सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। बाद में खाली ट्रक को हटाकर 5 घंटे की मशक्कत के बाद साढ़े 11 बजे करीब यातायात सुचारू कराया गया।
Categories: Haryana