Bag news –

अखिल भारतीय महिला शक्ति मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संतोष दहिया ने कहा कि महिलाओं को आज तक संसद में 33प्रतिशत आरक्षण नहीं मिल पाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार महिला सशक्तीकरण के दावे करती हैं और राजनीति से उन्हें दूर रखना चाहती हैं। वे गांव खेड़ीमान सिंह में आयोजित महिला खाप पंचायत को सम्बोधित कर रही थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता दलजीत कौर संधू ने की। उन्होंने इस मौके पर दलजीत कौर संधू को जिला अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया। पूनम को इन्द्री, सविता गुप्ता को करनाल, सुदेश संधू को घरौंडा व शारदा को मतलौडा की जिम्मेवारी दी गई। इस पंचायत में पर काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में पहुंचने पर दलजीत कौर संधू ने मुख्यातिथि को बुके देकर स्वागत किया।
डा. संतोष दहिया ने कहा कि उनके संगठन ने वह कार्य किया है जो पिछले 74 सालों में कोई भी सरकार नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि बेटियों व महिलाओं को सुरक्षित करने के लिये यह संगठन बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जब बेटियां मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत होगी तो किसी की हिम्मत नहीं कि वो उसकी ओर गलत तरीके से आंख उठा कर देख सके। उन्होंने कहा कि संगठन के माध्यम से ही महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण देने की मांग उठाई गई थी। देश की सरकारें व लोग महिलाओं को आरक्षण देने में संजीदा नहीं हैं। अगर सरकारें संजीदा होती तो अब तक महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण मिल चुका होता। उन्होंने कहा कि अभी तक तो 33 प्रतिशत वाला कानून भी संसद में पास नहीं हुआ है।
Categories: Haryana