Bag news –

ट्वीट के जरिये सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिशों के आरोप को लेकर मुंबई की एक अदालत ने अभिनेत्री कंगना रणौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ पुलिस को जांच करने कहा है। कास्टिंग निर्देशक साहिल अशरफ अली सैय्यद के वकील ने बताया कि उनके मुवक्किल ने अदालत में शिकायत दायर कर अभिनेत्री और उनकी बहन के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कंगना बीते 2 महीने से ट्वीट और टेलीविजन पर इंटरव्यू के जरिए बॉलीवुड को बदनाम कर रही हैं। शिकायत में उन्होंने कहा कि कंगना ने ट्वीट में ‘बहुत ही आपत्तिजनक’ टिप्पणियां की हैं, जिनसे न केवल उनकी, बल्कि कई अन्य कलाकारों की भावनाएं आहत हुई हैं। सैय्यद ने आरोप लगाया कि कंगना कलाकारों को सांप्रदायिक आधार पर बांटने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘कंगना की बहन ने भी 2 धार्मिक समूहों के बीच सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की।’
रिकॉर्ड में मौजूद दस्तावेजों और वकील की दलील को देखते हुए अदालत ने पाया कि अभिनेत्री ने ‘संज्ञेय अपराध’ किया है। अदालत ने संबंधित पुलिस थाने को जांच करने और आवश्यक कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया।