Bag news –

IPL के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हरा दिया. CSK ने पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 179 रन बनाए. चेन्नई के लिए अंबाती रायडू ने 25 गेंदों में नाबाद 45 जबकि रविंद्र जडेजा ने 13 गेंद में नाबाद 33 रन बनाए. जवाब में दिल्ली ने एक गेंद बाकी रहते, पांच विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया.
शिखर धवन ने दिल्ली के लिए 58 गेंद में नाबाद 101 रन बनाए. लेकिन फिनिशिंग टच दिया अक्षर पटेल ने. आख़िरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे. रवींद्र जडेजा ओवर करने आए. पटेल ने इस ओवर में तीन छक्के मारकर दिल्ली को मैच जिता दिया.
मैच के बाद सवाल उठा कि जब ड्वेन ब्रावो का एक ओवर बचा था, तो धोनी ने जडेजा को आख़िरी ओवर क्यों थमाया? धोनी ने पोस्ट-मैच कॉन्फ्रेंस में इसका जवाब दिया,
“ब्रावो पूरी तरह फिट नहीं थे. वे मैदान से बाहर गए थे और फिर वापस खेलने नहीं आ पाए. अब हमारे पास अंतिम ओवर के लिए दो ही विकल्प थे- जड्डू और कर्ण शर्मा. हम जडेजा के साथ गए.”
धोनी ने शिखर की बल्लेबाजी पर भी बात की. कहा –
“शिखर का विकेट काफी अहम था. हमने उनके कई कैच गिराए, लेकिन हम उनसे क्रेडिट नहीं ले सकते. जब वो बैटिंग करते हैं तो स्कोरबोर्ड लगातार चलता रहता है. हालांकि दूसरी पारी में विकेट भी बल्लेबाजी के लिए कुछ बेहतर हुआ था.”
क्या दूसरी पारी में ओस भी गेंदबाजी कमजोर होने की एक वजह बनी? इस पर धोनी ने कहा –
“ओस थी और ये एक बड़ी वजह बनी. ये हमारे लिए नेगेटिव फैक्टर हो गया. हालांकि एक पॉज़िटिव फैक्टर भी रहा. वो था सैम करन का फेंका 19वां ओवर. उनके वाइड यॉर्कर अच्छे गिर रहे थे. वो आम तौर पर वाइड यॉर्कर फेंकने को लेकर ज़्यादा कॉन्फिडेंट नहीं रहते, लेकिन इस मैच से उन्हें वो कॉन्फिडेंट मिलेगा.”
अब CSK 9 मैच में 3 जीत के साथ पॉइंट टेबल में नंबर-6 पर है. वहीं दिल्ली 9 मैच में 7 जीत के साथ नंबर-1 पर पहुंच गई है.
Categories: Sports