Bag news –

हरियाणा में नकली शराब माफिया सक्रिय है। यह शराब माफिया शराब के मौजूदा ठेकेदारों से मिलीभगत करके नकली शराब बनाकर लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। पिछले महीने जहां यमुनानगर के रादौर से करीब 700 पेटी नकली शराब बरामद की गई थी। उसके बाद पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल नेे इसकी जड़ों तक जानेेेे की कोशिश की। इस संबंध में अभी तक 17 लोगोंं को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कल यमुनानगर के शांति कालोनी में पकड़ी शराब की फैक्टरी में से भारी मात्रा में केमिकल, कई कंपनियों के लेबल बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि आज सुबह दो और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया और रोहतक जिला स्थित महम सेे 300 पेटी शराब बरामद की।
शुक्रवार देर शाम पुलिस को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब जिला के एसपी कमल दीप खुद दल बल के साथ एक रिहायशी इलाके में स्थित फैक्टरी में रेड करने पहुंच गए। शहर के बीचोंबीच फैक्टरी में गैरकानूनी तरीके से शराब तैयार की जाती थी। बोतलों में शराब भरने के बाद इन पर नामी शराब कंपनियों के फर्जी लेबल चिपका दिए जाते थे। इसके बाद यह शराब हरियाणा के अलावा किस-किस राज्य में सप्लाई की जाती थी, इस सवाल का जवाब फिलहाल पुलिस अपनी जांच में तलाश कर रही है। इस मामले में यमुनानगर पुलिस ने पानीपत से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। एसपी के मुताबिक यह फैक्टरी 22 अगस्त से चल रही है।
‘शराब माफिया को किया जाएगा जड़ से समाप्त’
यमुनानगर (हप्र) : हरियाणा में शराब माफिया को पनपने नहीं दिया जाएगा। पुलिस माफिया की धरपकड़ को लेकर कार्य कर रही है और अब तक हरियाणा के विभिन्न जिलों से 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। यह जानकारी हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश त्यागी के घर पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक प्रश्न के उत्तर में दी। उन्होंने बताया कि अब तक सोनीपत, अंबाला और यमुनानगर में शराब बरामद की जा चुकी है। इस मौके पर नगर निगम मेयर मदन चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, नगर निगम के पूर्व डिप्टी सीनियर मेयर पवन बिट्टू, डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आई के पंडित, पूर्व पार्षद कुसुम त्यागी, आईएमसी प्रधान वीरेंद्र त्यागी, सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Categories: Haryana, Yamunanagar