Bag news –

पानीपत जिला के गांव किवाना में एक विवाहिता ने संदिग्ध हालातों में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। गांव बागोत जिला महेंद्रगढ़ निवासी धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसकी लड़की आंचल की शादी इसी साल 2 मार्च को पानीपत के गांव किवाना निवासी दीपक पुत्र सुभाष के साथ हुई थी। दीपक व उसके परिजन शादी के बाद से ही उसकी लड़की आंचल के साथ कम दहेज लाने की बात कहकर मारपीट करते थे। वहीं 16 अक्तूबर की दोपहर को उसके पास उसकी लड़की का फोन आया था कि दीपक कम दहेज लाने पर उसको मारने की बात कह रहा है। जब वे यहां पर पानीपत पहुंचे तो उनकी लड़की मरी मिली। थाना समालखा पुलिस ने मृतक आंचल के पिता की शिकायत पर पति पर केस दर्ज कर लिया है
Categories: Haryana