बैग न्यूज़ – हिसार

नागरिकों में जनसुरक्षा की भावना बढ़ाने के लिए शनिवार को हिसार पुलिस ने पुलिस दृश्यता दिवस मनाया। दिनभर पुलिस कर्मी गली, मोहल्लों में गश्त करते हुए ताे चाैराहों पर मुस्तैद नजर आए। इस दौरान पुलिस कर्मियों का कानून की उल्लंघना करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त रूप देखना पड़ा। इसके साथ ही सेवाभाव के साथ जागरूक करते दिखे।
पुलिस कर्मियों ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क नहीं पहनने वाले 388 लोगों के चालान काटे। इसके अलावा यातायात नियमों की उल्लंघना पर 74 वाहनों के चालान और 4 वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई अमल में लाई। पुलिस कर्मियों ने निशुल्क मास्क का वितरण भी किया।
नियम बताए और चेताया
हिसार के फवारा चौक पर डीएसपी जोगिंदर शर्मा पहुंचे तो वाहन चालक जेबरा क्रॉसिंग के पार ही वाहनों को रोक रहे थे। डीएसपी ने चेताया अब जेबरा क्रॉसिंग से आगे वाहन खड़े करने वालों के भी चालान किए जाएंगे।
जहां मास्क न लगाने पर लोगों के के चालान हो रहे थे वहीं एसआई धर्मवीर एक बुजुर्ग को ऑटो में बैठाने में उनकी मदद करते दिखे। यहां सुरक्षा-सहयोग और सेवा पुलिस का नारा सही मायनों में सच होता दिखाई दिया ।