Bag news -चरखी दादरी,

महिला विकास निगम की नवनियुक्त चेयरमैन व दंगल गर्ल बबीता फौगाट ने कहा कि बरोदा उपचुनाव में प्रदेश के साथ-साथ देशभर के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मिलकर योगेश्वर दत्त को जिताकर लाएंगे। इसके लिए सब खिलाड़ी मिलकर सोमवार से बरोदा उपचुनाव में प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे।
बबीता फौगाट चेयरमैन बनने के बाद पहली बार चरखी दादरी पहुंची। यहां उनके निवास पर पार्टी कार्यकत्र्ताओं ने उनका स्वागत किया। बबीता ने कहा कि वह पार्टी के लिए कार्य करना चाहती थी, इसलिए नौकरी से इस्तीफा दिया। अब पार्टी ने उनको जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने का भरसक प्रयास किया जाएगा और प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर डा. बलवान सांगवान, नप चेयरमैन संजय छपारिया, सतीश शर्मा, ओमबीर महराणा, दिनेश बौन्द, तेजपाल चौहान इत्यादि उपस्थित थे।
Categories: Haryana