Bag news –

IPL का 36वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच हुआ. जबरदस्त रोमांचक मैच. पहली बार कोई मैच दो सुपरओवर तक गया. मैच में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए. क्विंटन डी कॉक ने 53 रन और कायरन पोलार्ड ने 12 गेंद पर नाबाद 34 रन बनाए. जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब का मीटर भी 6 विकेट पर 176 रन पर आकर रुका. केएल राहुल ने 51 गेंद पर 77 रन बनाए.
मैच टाई हुआ तो मामला पहुंचा सुपर ओवर में. लेकिन पहला सुपर ओवर भी टाई हो गया, जब दोनों टीमों ने पांच-पांच रन बनाए. मामला दूसरे सुपर ओवर तक पहुंचा. इस बार मुंबई ने पहले बैटिंग की, 11 रन बनाए. जवाब में गेल ने एक छक्का मारा और मयंक अग्रवाल ने दो चौके मारे. किंग्स इलेवन ने मैच जीत लिया. रोमांचक जीत के बाद किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा –
“ये (सुपर ओवर का रोमांच) पहली बार नहीं है. लेकिन हम नहीं चाहते कि हमें बार-बार सुपर ओवर खेलने की आदत ही हो जाए. लेकिन खुश हूं कि हमें दो पॉइंट मिल गए. चीजें कई बार आपकी योजना के मुताबिक नहीं होतीं, इसलिए ज़रूरी है कि आप उस वक्त बैलेंस रहें. मैं यकीनन जीतना चाह रहा था क्योंकि हमारी टीम बहुत मेहनत कर रही थी. पहले भी तमाम ऐसे मैच रहे हैं, जिनमें हमने काफी मेहनत की लेकिन जीत नहीं सके.”
किंग्स इलेवन पंजाब को अपने दो बल्लेबाजों से बहुत उम्मीदें हैं, लेकिन दोनों इस मैच में फ्लॉप रहे- क्रिस गेल, निकोलस पूरन. इस पर बात करते हुए राहुल ने कहा –
“विकेट थोड़ा धीमा होता जा रहा था. इसलिए मेरी कोशिश थी कि पावरप्ले में ज़्यादा से ज़्यादा रन बना सकें. हमें क्रिस और पूरन पर भरोसा है और पता है कि वे कभी भी मिडिल ओवर्स में अटैक करके ज़्यादा से ज़्यादा रन बना सकते हैं.”
मोहम्मद शमी के फेंके बेहतरीन सुपर ओवर पर केएल राहुल ने कहा कि कोई भी टीम मानसिक रूप से सुपर ओवर के लिए तैयार होकर मैदान पर नहीं उतरती है. जब सुपर ओवर खेलना होता है तो आपको अपने गेंदबाज की ताकत पर भरोसा करना होता है. राहुल ने बताया कि जब उन्होंने शमी से सुपर ओवर को लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि वे छह यॉर्कर फेंकना चाहते हैं और उन्होंने ऐसा किया भी.