bag news – kaithal

कैथल में सोमवार दोपहर बाद एक प्रेमी जोड़े ने जहर खा लिया। इससे युवक की मौत हो गई, जबकि युवती की हालत गंभीर है। अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद परिजनों ने युवती को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है। मरने से पहले युवक ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया है कि उसने और उसकी प्रेमिका ने आपसी सहमति से यह कदम उठाया है। इसके बाद पुलिस ने फिलहाल 174 की कार्रवाई की है।
मामला कैथल जिले के गांव खेड़ी गुलाम अली के पास का है। मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 1 बजे के बाद 20 वर्षीय युवक और 18 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। इस घटना के बाद युवक ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया। इसमें युवक ने उसके और उसकी कथित प्रेमिका दोनों के द्वारा अपनी सहमति से जहर निगलने की बात कही है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक और युवती दोनों एक स्कूल में साथ में पढ़ते थे। अब युवक डीसी रेट पर नौकरी लगा हुआ था, जबकि युवती ब्यूटी पार्लर में प्रशिक्षण ले रही है। युवती के परिवार के तीन छोटी बहनें, दो भाई और माता-पिता है। माता दिहाड़ी-मजदूरी करती है, जबकि पिता की तबीयत खराब रहती है।
मामले की जांच कर रहे सीवन पुलिस थाना के एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि प्रेमी जोड़े के जहर निगलने के मामले में युवक की मौत हो गई है, जबकि युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में 174 के तहत कार्रवाई की है। युवती का स्वास्थ्य ठीक होने के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे। दोनों ने अपनी सहमति से जहर खाया है।