बैग न्यूज़ – फरीदाबाद

फरीदाबाद में लैपटॉप के शोरूम से चोरी का मामला पुलिस ने दो दिन के भीतर सुलझा लिया है। क्राइम ब्रांच के द्वारा इस मामले में 3 बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ ही 11 लैपटॉप बरामद किए गए हैं। इसके अलावा आरोपियों ने जिले में चोरी और झपटमारी की पांच अन्य वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूल की है।
आरोपियों की पहचान लक्ष्मी नगर दिल्ली निवासी नरूल, मोहम्मद एमाज और सिरका के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती 16 अक्टूबर को फरीदाबाद के सेक्टर-10 स्थित लैपटॉप शोरूम का शटर तोड़कर चोरों ने कई लैपटॉप चोरी कर लिया था। 17 को जब चौकीदार शोरूम खोलने पहुंचा तो शटर टूटा मिला। इसके बाद शोरूम के सेक्टर-14 निवासी निदेशक सोनपाल ने पुलिस को शिकायत दी थी। इस मामले की जांच ऊंचा गांव क्राइम ब्रांच के प्रभारी जगमिंदर नागर को सौंपी गई थी।
जगमिंदर नागर के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं। इसके बाद उन्होंने कबाड़ का काम शुरू कर दिया था। लॉकडाउन में काम कम हुआ तो वापस चोरियां शुरू कर दी। आरोपी कट्टा भी रखने लगे थे। फरीदाबाद में इन्होंने खेड़ी पुल, सेक्टर-7 व सदर बल्लभगढ़ थाना क्षेत्रों में चोरियां की। खेड़ी पुल थाना क्षेत्र में एक झपटमारी भी की। इसके बाद 16 अक्टूबर को सेक्टर-10 में लैपटॉप शोरूम का शटर तोड़कर 11 लैपटॉप चोरी कर लिए थे।
इसी केस की जांच के दौरान क्राइम ब्रांच के प्रभारी जगमिंदर नागर ने आरोपियों की पहचान की और टीम के साथ उन्हें दबोच लिया। पुलिस टीम ने चोरी किए गए 11 लैपटॉप के अलावा, एक देसी कट्टा, दो कारतूस, एक कार, दो सरिये और 14 हजार रुपए बरामद किए हैं। पूछताछ के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है।