Bag news –

जींद की तरह बरोदा उपचुनाव में भी कांग्रेस के बचे कांटे निकल जाएंगे। उपचुनाव में इस बार बरोदा में पहली बार कमल खिलेगा। भाजपा ने एक ऐसा उम्मीदवार दिया है जो पूरे देश का चहेता है। हाली और पाली भाजपा उम्मीदवार ओलंपियन योगेश्वर दत्त के साथ है। यह बात पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने सांसद रमेश कौशिक के साथ पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
पूर्व शिक्षा मंत्री शर्मा ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा तो चौधर घर में लिए बैठे हैं। इनके लिए चौधर जनता की नहीं, घर की है। दोनों बाप-बेटा लोकसभा चुनाव हार गए । राज्यसभा में भेजने के लिए और कोई कांग्रेसी ही नहीं मिला, अपने ही बेटे दीपेंद्र को राज्यसभा में भेज दिया। राम बिलास शर्मा ने तंज कसा कि बाकी नेता तो नामांकन दाखिल करवाने के फोटो अखबारों में छपवाते हैं, भूपेंद्र सिंह हुड्डा हैं कि नामांकन वापस करवाने के फोटो छपवा कर हंसी के पात्र बन रहे हैं।
भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर दत्त को सर्कस का शेर बताए जाने पर राम बिलास शर्मा ने कांग्रेस को सलाह दी कि वह भाषा के संयम की मर्यादा न लांघे। उन्होंने उस जमाने का जिक्र किया जब बाजरे की कीमत कम और गेहूं की कीमत ज्यादा होती थी। उन्होंने याद करवाया कि तुम जिसे सीमेंट को रोटी कहते थे, वह अब 2150 रुपए बिक रहा है जब कि गेहूं का एमएसपी इस बार 1850 रुपए था।
Categories: Haryana