बैग न्यूज़ – हिसार

उदयपुरिया मोहल्ला स्थित एक फर्नीचर गोदाम में रविवार शाम करीब 7 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। सूचना के बावजूद तंग गली होने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम को पहुंचने में आधा घंटे से अधिक का समय लगा। फायर ब्रिगेड की 11 टीमों के अलावा एक समाजसेवी संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। डोगरान मोहल्ले के पूर्व पार्षद पंकज दीवान के भाई सुमित दीवान ने बताया कि उदयपुरिया मोहल्ले में उसके चचेरे भाई संदीप दीवान का फर्नीचर का गोदाम है।
बताया कि संदीप गोदाम बंद कर घर चले गए थे। शाम करीब 7 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में गोदाम में आग लग गई। लोगों ने फोन कर गोदाम सुमित को सूचना दी। संदीप मौके पर पहुंचे। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लोगों का आरोप है कि तंग गली होने के कारण काफी देर तक फायर ब्रिगेड टीम गोदाम तक नहीं आ सकी। हालांकि बाद में एक गाड़ी गोदाम के पास पहुंची। शाह सतनाम जी संगठन के भी 20 से अधिक लोग पहुंचे। करीब 50 लोगों की टीम ने करीब 10 बजे आग पर काबू पाया। संदीप दीवान का कहना है कि अभी नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सकता। आग कैसे लगी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
तंग गलियों में आग पर समय पर अंकुश लगाने में दमकल विभाग नाकाम रहता है। हर बार संसाधनों की कमी आड़े आती है। उदयपुरिया मोहल्ले के गोदाम में आग की घटना के बाद भी दमकल विभाग के संसाधनों की कमी सामने आईं। तंग गली के कारण ही दमकल विभाग की टीम को पहुंचने में समय लगा। मोहल्ले के सचिन का कहना है कि उसका घर गोदाम के बिलकुल पास ही है। जैसे सूचना मिली वह गोदाम की तरफ दौड़ पड़ा। हालांकि सभी सोच रहे थे कि बच्चों ने रावण के पुतले में आग लगा दी है। हालांकि रावण जलाने की बात सामने नहीं आई।
ढंढूर स्थित डंपिंग स्टेशन पर आग लगी
उधर, रविवार देर शाम ढंढूर गांव स्थित कचरे के ढेर में भीषण आग लग गई। सूचना के तुरंत बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गई। आग बुझाने में दमकल की गाड़ियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन आग काफी तेज होने की वजह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। गांव के लोगों का कहना है कि पिछले एक-दो दिन से यहां पर आग लगने की घटना हो रही है। आग लगने से उठने वाले धुएं से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।