Bag news –

पूर्व विधायक किताब सिंह मलिक एवं बरोदा हलके से कांग्रेस की टिकट न मिलने से नाराज मास्टर जगबीर मलिक ने सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया। किताब सिंह मलिक वर्ष 1982 में लोकदल की टिकट पर तथा 1991 में बतौर निर्दलीय गोहाना हलके से विधायक रह चुके हैं। इस मौके पर सांसद संजय भाटिया मौजूद रहे।
मास्टर जगबीर मलिक को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी माना जाता है। वे बरोदा से कांग्रेस के टिकट के दावेदारों में शामिल थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जगबीर मलिक और उनके समर्थक भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर दत्त की मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव हरियाणा में जात-पात की राजनीति से उठकर लड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अच्छे लोगों की जरूरत हर जगह होती है। जगबीर मलिक सकारात्मक सोच के इंसान हैं और उन्हें भाजपा में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।
इस मौके पर मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने युवाओं को बिना भेदभाव के योग्यता के आधार पर नौकरियां दी हैं। उन्होंने अपनी आधी जिंदगी हुड्डा परिवार की सेवा में गुजार दी और उन पर पूरा विश्वास करते थे, लेकिन उनके साथ धोखा किया गया। उन्हें कांग्रेस में घुटन महसूस हो रही थी। वहीं भाजपा सांसद संजय भाटिया ने कहा कि दोनों नेताओं के आने से भाजपा को उपचुनाव में लाभ मिलेगा। दो बार के विधायक किताब सिंह मलिक फिलहाल किसी दल में नहीं थे।
Categories: Haryana