bag news –

दिल्ली के खिलाफ मैच से तीन दिन पहले पंजाब के खिलाफ मैच था. जिसमें हैदराबाद को मैच जीतने के लिए 127 रन चाहिए थे. लेकिन हैदराबाद की बैटिंग ऐसी बिखरी कि 120 रन भी नहीं बना सकी. अब दिल्ली के खिलाफ दुबई में एक शानदार जीत के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर बहुत खुश हैं. उन्होंने बताया कि किस तरह से पिछला मैच गंवाने के बाद उन्होंने इस मैच में वापसी की.
दुबई के मैदान पर दिल्ली ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग चुनी. कप्तान वॉर्नर इससे खासे खुश थे. हैदराबाद ने ऋद्धिमन साहा और डेविड वॉर्नर के अर्धशतकों से विशान 219 रन बनाए. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 131 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई.
इस जीत के बाद डेविड वॉर्नर ने पिछले मैच का ज़िक्र करते हुए कहा,
”पिछले मुकाबले में हम जिस तरह से चेज़ करने गए वो काफी निराश करने था. लेकिन आज(मैच) की रात जैसा मैंने टॉस टाइम पर भी कहा, मैं पहले बल्लेबाज़ी ही चाहता था. टॉस हारकर मैं बिल्कुल भी निराश नहीं था.”
पहली पारी में हैदराबाद की टीम ने मोमेंटम सेट कर दिया. इस पर वॉर्नर ने कहा,
”हमने उनके तेज़ गेंदबाज़ों पर अटैक किया. मैंने 2009 की तरह चीज़ें करने की कोशिश की और अपने आगे वाले पैर को खोलकर गेंद को बाहर पहुंचाने का प्रयास किया.”
इस मुकाबले के मैन ऑफ दि मैच प्लेयर ऋद्धिमन साहा पर कप्तान ने कहा,
”जॉनी बेयरस्टो को बाहर बैठाना बहुत मुश्किल फैसला है. क्योंकि जेसन होल्डर भी खेल रहे हैं. हमने सोचा कि नंबर चार पर केन विलियमसन को शामिल करना हमारे काम आ सकता है. लेकिन ऋद्धि(ऋद्धिमन साहा) ने एक शानदार पारी खेली. पावरप्ले के दौरान उनका स्ट्राइक रेट कमाल का रहा.”
हालांकि वॉर्नर ने ये भी बता दिया कि ऋद्धिमन साहा और विजय शंकर को मैच के दौरान कुछ समस्या हुई है. जिसका आंकल अभी होना है. उन्होंने कहा,
”बदकिस्मती से बाद में निगल की वजह से साहा थोड़ी परेशानी में हैं. विजय शंकर के बारे में भी अभी कुछ खास नहीं पता है.”
इसके अलावा उन्होंने अपने स्टार स्पिनर राशिद खान की भी तारीफ की. कप्तान ने कहा,
”राशिद खान को रन ना देकर विकेट लेने की आदत लग गई है. शारजाह में हमें अभी दो मुकाबले खेलने हैं. अगर हम इस मैदान पर 220 बना सकते हैं तो फिर वहां तो पता नहीं कितने ही बना दें.”
सनराइज़र्स हैदराबाद ने इस मुकाबले में जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में प्लेऑफ की रेस को खुला रखा है.
Categories: Sports