bag news – Hisar

त्याेहारों पर नगर निगम अतिक्रमण करने वालाें पर शिकंजा ताे कस रही है, लेकिन अतिक्रमण करने वालों काे यह अभियान रास नहीं आ रहा। इसके चलते शुक्रवार दाेपहर काे पटेल नगर में दुकानदार युवकाें ने अतिक्रमण हटाने पहुंची तहबाजारी टीम से हाथापाई की और एक कर्मचारी काे थप्पड़ जड़ दिया। इस पर नगर निगम प्रशासन ने दाे दुकानदाराें के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखा जाएगा।
मामले के अनुसार निगम की टीम दाेपहर काे पटेल नगर के मेन बाजार में पहुंची और सड़क पर अवैध तरीके से रखे सामान काे उठाकर ट्राॅली में डालने लगी। इस बीच गार्मेंट्स व कपड़े का काम करने वाले दुकानदाराें की टीम के साथ बहसबाजी हाे गई। दाेनाें अपनी-अपनी जिद में अड़ गए। इसी बीच गुस्साए दुकानदाराें ने एक कर्मचारी काे थप्पड़ भी मार दिया।
हालांकि बाद में लाेग इकट्ठे ताे मामला रफा-दफा कर दिया। उधर, नगर निगम की तहबाजारी शाखा के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में पटेल नगर के दाे दुकानदारों के खिलाफ धक्का-मुक्की व मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस काे शिकायत भेजी जाएगी। नगर निगम तहबाजारी शाखा के इंचार्ज सुरेंद्र वर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अब पुलिस अपना काम करेगी। वर्मा ने बताया कि त्याेहाराें पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलता रहेगा।
तहबाजारी टीम ने सामान जब्त किया
राजगुरु मार्केट व अन्य बाजाराें में नगर निगम टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। दुकानाें के अागे बने बरामदाें से बाहर रखे सामान काे निगम कर्मचारियाें ने उठाकर ट्राॅली में डाला और अपने साथ ले गए। इसी तरह दिनभर निगम के कर्मचारी अतिक्रमण हटाने में लगे रहे। वहीं दुकानदार भी नगर कर्मचारियाें की सूचना मिलने पर थाेड़ी देर के लिए सामान हटा देते, फिर वहीं रख देते।