Bag news –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि आज का भारत अपनी संप्रभुता और सम्मान को चुनौती देने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने की ताकत रखता है। आतंकवाद के बढ़ते खतरे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एकजुट होने की अपील करते हुए उन्होंने पुलवामा हमले का भी जिक्र किया और कहा कि पाकिस्तान की संसद में इसका सच उजागर हुआ है। देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर यहां ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि देश आज रक्षा के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ रहा है तथा सीमाओं को लेकर अब भारत की नजर और नजरिया दोनों बदल गए हैं। उन्होंने कहा,‘आज भारत की भूमि पर नजर गड़ाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने की ताकत हमारे वीर जवानों के हाथों में है। आज का भारत सीमाओं पर सैकड़ों किलोमीटर लंबी सड़कें बना रहा है तो दर्जनों पुल लगातार बनाता चला जा रहा है। अपनी संप्रभुता और सम्मान की रक्षा के लिए आज का भारत पूरी तरह प्रतिबद्ध, पूरी तरह तैयार है।’ प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पिछले दिनों पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के निकट भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी और उसमें कई जवान शहीद हो गए थे। दोनों देशों के बीच अब भी इसे लेकर गतिरोध कायम है। दोनों देशों के बीच सैन्य व कूटनीतिक स्तर पर गतिरोध समाप्त करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने पिछले साल पुलवामा में पाकिस्तान द्वारा किए गए आतंकवादी हमले का भी जिक्र किया और कहा कि इसकी सच्चाई को हाल ही में पड़ोसी मुल्क की संसद में स्वीकार किया गया। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
प्रधानमंत्री ने इस आतंकी हमले का गलत इस्तेमाल करने के लिए कुछ राजनीतिक दलों की आलोचना भी की और कहा कि विवादों से दूर रह कर के वह सभी आरोपों को झेलते रहे और ‘भद्दी-भद्दी’ बातें सुनते रहे। मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने पाकिस्तानी संसद में स्वीकार किया कि 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के लिये उनका देश जिम्मेदार है। मोदी ने कहा, ‘उस समय उन वीरों की तरफ देखते हुए मैं विवादों से दूर रह कर सारे आरोपों को झेलता रहा। भद्दी-भद्दी बातें सुनता रहा। मेरे दिल पर वीर शहीदों का गहरा घाव था।’

देश की पहली सी-प्लेन सेवा शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ को अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट से जोड़ने वाली सी-प्लेन सेवा का उद्घाटन किया। एकता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद प्रधानमंत्री सरदार सरोवर बांध के निकट बने तालाब-3 (पौंड-3) से 2 इंजनों वाले सी-प्लेन पर सवार हुए और पहली उड़ान भरी। इस विमान में 19 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। लगभग 200 किलोमीटर की दूरी को सी-प्लेन के जरिये लगभग 40 मिनट में तय किया जा सकेगा। इससे पहले मोदी ने कहा,‘सी-प्लेन सेवा देश की पहली और अनूठी सेवा है।’ विमानन क्षेत्र के कंपनी स्पाइसजेट रोजाना दो सी-प्लेन उड़ानों का संचालन करेगी। इसमें एक तरफ का किराया 1500 रुपये से शुरू होगा। सीप्लेन विमानों का संचालन स्पाइस जेट की सहयोगी कंपनी स्पाइस शटल करेगी। हर उड़ान की समय अवधि करीब 30 मिनट होगी।
Categories: National