Bag news –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आईआईटी दिल्ली के दीक्षांत समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए छात्रों से देश के लिए इनोवेशन करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने डिग्री प्राप्त कर रहे छात्रों से कहा, ‘देश आपको कारोबार करने की सुगमता देगा और आप देशवासियों को सुविधाजनक जीवन देने के लिए काम कीजिए। गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित कीजिए।’
मोदी ने कहा, कोरोना का यह संकटकाल दुनिया में बहुत बड़ा बदलाव लेकर आया है। कोविड-19 के बाद की दुनिया बहुत अलग होने जा रही है और इसमें सबसे बड़ी भूमिका टेक्नोलॉजी की होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि साल भर पहले किसी ने नहीं सोचा होगा कि महत्वपूर्ण बैठकें और बड़े-बड़े कार्यक्रम डिजिटल माध्यम से होंगे, लेकिन अब इन सभी का स्वरूप बदल चुका है। उन्होंने कहा, ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता के लिए यह बहुत बड़ी ताकत है। कोरोना ने दुनिया को एक बात और सिखा दी है। वैश्वीकरण महत्वपूर्ण है, लेकिन इसके साथ-साथ आत्मनिर्भरता भी उतनी ही जरूरी है। आत्मनिर्भर भारत अभियान आज देश के नौजवानों को, टेक्नोक्रेट्स को तकनीक की दुनिया को अनेक नये मौके देने का भी एक अहम अभियान है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि टेक्नोलाॅजी ने सेवाओं की दुर्गम स्थानों पर पहुंच आसान की है और भ्रष्टाचार की गुंजाइश को कम किया है।
इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे भी उपस्थित थे। दीक्षांत समारोह में पीएचडी, एम टेक, मास्टर्स ऑफ डिजाइन, एमबीए और बीटेक के छात्रों सहित 2000 से अधिक स्नातक विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई।
Categories: National