बैग न्यूज़ – हरियाणा

बरोदा उपचुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन प्रत्याशी की हार के बाद सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ तो डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पानीपत में मीडिया से बात की। जजपा के सहयोग के सवाल पर सीएम ने कहा कि यदि पूरे वोट मिलते तो हमारे प्रत्याशी के 80 हजार तक वोट होते। लेकिन किसी पार्टी या आदमी के कहने से पूरा वोट ट्रांसफर नहीं होता। स्वाभाविक है कि पोलराइजेशन होती है तो वोट थोड़ा इधर-उधर होता है।
एक पार्टी जिसे पूरा वोट मिलता है, उसके कहने पर हर आदमी ट्रांसफर हो जाए, ऐसा कभी नहीं होता। हालांकि कुछ लाभ जरूर मिलता है। पिछली बार हमारे 37 हजार वोट थे। इस बार 50 हजार से ज्यादा हैं। वहीं, जजपा का वोट भाजपा को नहीं शिफ्ट हाेने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा 50 हजार से अधिक वोट मिलने का मतलब है कि दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है। यह तो कांग्रेस की सीट थी। अगर गठबंधन की होती और हम हार जाते तो कह सकते थे कि जनता ने सपोर्ट नहीं किया।
Categories: Haryana